मेरी पत्नी बहुत ही शालीन और विनम्र हैं !!!!!लेकिन जब भी किसी भी व्यक्ति की बात हो तो हम प़र ही गुस्सा निकाल देती हैं ! जब भी उसे गुस्सा आएगी तुरंत बोल देगी , मेरी शादी एक गलत व्यक्ति से हो गयीं और जब तक हम जबाब नहीं देंगे वह इसी बात को दोहराती रहती हैं , फिर क्या हमको भी जबाब देना पड़ता हैं ! हम बोलते हैं की शादी के पहले तो फ़ोन प़र मना करबे किये थे कि क्या हमशे शादी करोगी ? हमको तो ठेल धकेल कर मेरे माता पिता Engineer बना दिये हैं लेकिन हम तो इस काम को करेंगे नहीं , इस लिये तुम किसी दूसरा से ही शादी करलो और उस समय तुम समझ ही नहीं रही थी , इस में मेरा क्या कसूर हैं !
तुरंत पुरा तैश के साथ बोलेगी ठीक हम जाते हैं किसी दुसरे व्यक्ति से शादी करने , इस प़र हम खुश हो जाते हैं और बोलते हैं चलो अच्छा हैं देर सबेर तुम्हारी आँख खुल गयीं ......फिर तुरंत बोलेगी कि अरे आप क्या बोल रहे हैं ? शादी करने का तो मन आपका हैं , हम क्यों शादी करेंगे ?........लेकिन हम भी तो ठहरे थेथर ही बोलेंगे कि एक शादी का अपार सुख तो हम देख ही रहे हैं , आगे हमको कुत्ता काटा हैं क्या जो नया शादी करने का सोंचेंगे !शादी के पहले तो सपना भी आता था लेकिन जबसे तुमसे शादी हुई सारा शादी की स्वप्न देखना चकनाचूर हो गया , शादी टाइप का कोई सपना भी नहीं आता हैं !
तुरंत पुरा तैश के साथ बोलेगी ठीक हम जाते हैं किसी दुसरे व्यक्ति से शादी करने , इस प़र हम खुश हो जाते हैं और बोलते हैं चलो अच्छा हैं देर सबेर तुम्हारी आँख खुल गयीं ......फिर तुरंत बोलेगी कि अरे आप क्या बोल रहे हैं ? शादी करने का तो मन आपका हैं , हम क्यों शादी करेंगे ?........लेकिन हम भी तो ठहरे थेथर ही बोलेंगे कि एक शादी का अपार सुख तो हम देख ही रहे हैं , आगे हमको कुत्ता काटा हैं क्या जो नया शादी करने का सोंचेंगे !शादी के पहले तो सपना भी आता था लेकिन जबसे तुमसे शादी हुई सारा शादी की स्वप्न देखना चकनाचूर हो गया , शादी टाइप का कोई सपना भी नहीं आता हैं !
कभी कभी हमसे बहुत ही विनम्र भाव से पूछती हैं कि आपको थोड़ा भी शर्म नहीं लगता हैं क्या ? हम भी बोलते हैं कि अरे क्या बात करती हो , शर्म तो तुमको आनी चाहिए जो मेरे इतना सब कुछ समझाने के बाद भी तुम हमी से शादी की, हमको क्यों शर्म लगेगा ? और तुमको तो हम शुरू से बोलते हैं की सच बोलने में शर्म लगने की शब्द मेरे Dictionary में हैं ही नहीं , और रहेगा भी नहीं !एक बार क्या बहुत बार हमसे बोलेगी कि आप कभी सड़क प़र देखते नहीं हैं कितना प्रेम से पति पत्नी एक साथ घुमते रहते हैं .....इस प़र हम बोलते हैं कि हम कभी दूसरो [ पराई नार को देखना भी पाप हैं ] प़र नजर उठा के भी नहीं देखते हैं ताकि उनके प्रेम में खलल पैदा हो , और तुमको भी नहीं सड़क चलते इन सब चीजो को नहीं देखना चाहिए ! फटाक से हमको जबाब देगी , अरे जाईये गल तेथरी करना हो तो कोई आपसे सीखे !और जितना आप अपने आप को काबिल समझते हैं ना उतना हैं नहीं , हम भी फटाक से उतर देते हैं , की कब हम तुमसे कहे थे की हम काबिल हैं ? तुम अपना Memory Power को बढायो हम तो शुरू से अपने आपको तुम्हारे सामने नाकाबिल कहते ही नहीं, शिद्ध करते भी आये हैं ,इस प़र वह हँसते हुए चल देगी चाय बनाकर पीने के लिये !
कभी कभी मेरी श्रीमती जी यह भी कह देती हैं कि अरे आप जैसा पति को तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, मेरा जबाब रहता हैं काहे गलत सलत बोल कर अपना प्रतिष्ठा गिराती हो , अरे तुमको तो चाहिए कि बोलो कि जाकर समुन्द्र में मरिये ताकि अगर हम समुन्द्र में मरेंगे तो तुम भी शान से सबको बोलोगी कि मेरा पति तो समुन्द्र में डूब कर मरा हैं , कोई गबरा गुब्री में थोड़े ही !
हम दो ही भाई हैं , मेरे माता पिता को जब लगने लगा की यह तो नौकरी करना ही नहीं चाहता हैं , चलो इसकी शादी कर देते हैं और उम्र से पहले ही शादी कर दी ( बाल विवाह ) , ताकि यह लड़का शादी के बंधन में आके नौकरी करेगा , नहीं तो दिन रात लोफर की तरह ही घुमते रहेगा ! जब शादी लग भग तय हो गयीं तो मेरे छोटे भाई जा पहुंचे लड़की देखने और मेरे शादी से पहले मेरी पत्नी की छोटी बहन से अपना शादी तय कर लिये और दिन रात बेचैन भारत की तरह लग गये मेरी शादी कराने में ताकि उनकी शादी जल्द से जल्द हो सके ! मेरे माता पिता एवं भाई , पूर्ण रूप से मुझे असफल करते हुए अपने प्लानिंग में सफल भी हो गये ! और कुछ दिन बाद हमको नौकरी करने भी जाना परा , क्योंकि पत्नी हमेशा बोलती थी की हे भगवान मेरा कैसा गलत आदमी से शादी हो गया ? और पहुच गये हम नौकरी करने !
कभी कभी मेरी श्रीमती जी यह भी कह देती हैं कि अरे आप जैसा पति को तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, मेरा जबाब रहता हैं काहे गलत सलत बोल कर अपना प्रतिष्ठा गिराती हो , अरे तुमको तो चाहिए कि बोलो कि जाकर समुन्द्र में मरिये ताकि अगर हम समुन्द्र में मरेंगे तो तुम भी शान से सबको बोलोगी कि मेरा पति तो समुन्द्र में डूब कर मरा हैं , कोई गबरा गुब्री में थोड़े ही !
हम दो ही भाई हैं , मेरे माता पिता को जब लगने लगा की यह तो नौकरी करना ही नहीं चाहता हैं , चलो इसकी शादी कर देते हैं और उम्र से पहले ही शादी कर दी ( बाल विवाह ) , ताकि यह लड़का शादी के बंधन में आके नौकरी करेगा , नहीं तो दिन रात लोफर की तरह ही घुमते रहेगा ! जब शादी लग भग तय हो गयीं तो मेरे छोटे भाई जा पहुंचे लड़की देखने और मेरे शादी से पहले मेरी पत्नी की छोटी बहन से अपना शादी तय कर लिये और दिन रात बेचैन भारत की तरह लग गये मेरी शादी कराने में ताकि उनकी शादी जल्द से जल्द हो सके ! मेरे माता पिता एवं भाई , पूर्ण रूप से मुझे असफल करते हुए अपने प्लानिंग में सफल भी हो गये ! और कुछ दिन बाद हमको नौकरी करने भी जाना परा , क्योंकि पत्नी हमेशा बोलती थी की हे भगवान मेरा कैसा गलत आदमी से शादी हो गया ? और पहुच गये हम नौकरी करने !
जीतना हमारा मकसद है पर हारने में भी हमें कोई ऐतराज नहीं रहता हैं , आगे विशेष हम नहीं लिखेंगे नहीं तो अगर कही मेरा ब्लॉग पढ़ ली तब तूफ़ान खड़ा कर देगी !
बहुत समय तो हम यह झूठ बोलकर भी पत्नी जी को खुश कर देते हैं कि गीतकार इन्दीवर जी ने शायद तुम्हारे लिये ही यह गाना लिखे होंगे !!!!!!!
तुझे देख कर जग वाले पर यकीन नहीं क्यूं कर होगा
जिसकी रचना इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा
वो कितना सुन्दर होगा
तुझे देखने को मैं क्या हर दर्पण तरसा करता है
ज्यों तुलसी के बिरवा को हर आंगन तरसा करता है
हर आंगन तरसा करता है
अपना रूप दिखाने को ... हो हो ओ हो
अपना रूप दिखाने को तेरे रूप में खुद ईश्वर होगा
जिसकी रचना ...
रूप रंग रस का संगम आधार तू प्रेम कहानी का
मेरे प्यासे मन में यूं उतरी ज्यों रेत में झरना पानी का
ज्यों रेत में झरना पानी
रोम रोम तेरा रस की गंगा ... हो हो ओ हो
रोम रोम तेरा रस की गंगा रूप का वो सागर होगा
जिसकी रचना इतनी सुन्दर वो कितना सुन्दर होगा
मूल अर्थ यह हैं की जिस माता पिता के पुत्र उनका कहना नहीं मानते हैं उनका शादी कर दीजिये अपने आप उनका पुत्र Right Time हो जायेगा.....शादी के बाद !!!!!
......आमोद कुमार,पाटलिपुत्र , बिहार , हिंदुस्तान

2 comments:
Wow that was unusual. I just wrote an very long
comment but after I clicked submit my comment
didn't show up. Grrrr... well I'm not writing all that over again.
Anyways, just wanted to say excellent blog!
Feel free to visit my website; home page
I սsed tߋ bе able to find goоd info frm your articles.
Μy blog - cheap car insurance quotes online
Post a Comment