Wednesday, May 12, 2010

न्याय अगर बिना मांगे मिले तो न्याय कहलाता हैं , अगर मांगने पर मिले तो अन्याय कहलाता हैं !!!!!!

न्याय अगर बिना मांगे मिले तो न्याय कहलाता हैं , अगर मांगने पर मिले तो अन्याय कहलाता हैं !!!!!!यह मेरा मानना हैं !
न्याय पाने की उम्मीद संजोकर निराश, हताश और परेशान लोग दर दर भटकते हैं , परन्तु शिकायतों के निस्तारण में लगे अधिकारी कभी-कभी इस तरह का व्यवहार कर बैठते हैं कि फरियादी के शिकायत करने के नाम पर ही मन घबराने लगता हैं !
कोई कोई थाने के दरोगा जी ऐसे भी होते हैं क़ि अगर कोई फरियादी अपना फ़रियाद किसी थाने के दरोगा जी से करता हैं , तो उसे कहा जाता हैं कि अरे यार तुम क्या कोई मुख्यमंत्री हो क्या जो मैं तुम्हारी बात को सुनू , मैं उन दरोगा जी को यह सन्देश देना चाहता हूँ कि , दरोगा जी आप हो या कोई मुख्यमंत्री आप यह क्यों नहीं समझते हैं कि आपलोग हम आम जनता कि फ़रियाद सुनने के लिये ही उस पद प़र पदासीन हैं , आप न्याय कीजिये अन्याय नहीं, आपके भी बच्चे हैं अगर आपकी बाते सुन लेंगे तो क्या कहेंगे , आप ही के तरह ही डाकू लूटेरा बन जायेंगे, और जिस किसी दिन बन गये , उस दिन इतना तो कमसे कम याद रखिये कि अभी भी अपने देश में अच्छे दरोगा जी कि भी भरमार हैं , जिन्हें हमारी नजरे भी देख रही हैं .. आपका बच्चा किसी दिन आपकी तरह बिना वर्दी की  अपराध करते देखा गया उस दिन आपके बच्चे के पेट में , हमारे देश के अच्छे दरोगा जी इतना लोहा ड़ाल देंगे कि कभी वह आपसे खाना, क्या पानी भी मांगने ना आएगा , इस लिये समय के साथ सुधर जाये |
एक दिन हमारे एक मित्र तनु जी हमसे मिलने आये , उनके साथ एक उनके भी मित्र थे , उन्होंने हमसे अचानक पुछ बैठा क़ि सर आज एअरपोर्ट के गेट के पास बहुत लोगो की भीड़ लगी हुई थी और देखा क़ि एक गाड़ी को कुछ पुलिस के लोग घेर कर बैठे हुए थे और वही  प़र कार का मिस्त्री सब कार की खराबी ठीक कर रहे थे , हम ने उनसे बोला की यार क्यों फिजूल की बात करते हैं ? यह तो बड़ा ही साधारण बात हैं किसी बड़े बाहुबली नेताजी की गाड़ी रही होगी , इसलिये कुछ बाहुबली पुलिस गण भी उनकी खिदमत में भिड़े रहे होंगे ,आप लोग अपना मतदान करते समय यह तो देखते नहीं हैं की कौन व्यक्ति क्या हैं ? सीधे जाति विशेष और पार्टी विशेष प़र अपना मतदान करते हैं और जब तक यह सिलसिला हमलोगों का जारी रहेगा , यह सब चीजे ही देखने को मिलेंगी , इसलिये चलिये कोई अच्छा गाना का Track Search करके गाते हैं | If not so Please read some good Quotes said by great writers .
An American writer Mark Twain Quoted that :
1......Everything has its limit - Iron Ore cannot be educated into Gold.
2......“It is better to keep your mouth closed and let people think you are a fool than to open it and remove all doubt."
3......"Thousands of geniuses live and die undiscovered -- either by themselves or by others."
4.....Really great people make you feel that you, too, can become great.
अब मैं अपनी बात कहना चाहूँगा कि मेरे साथ एक गंभीर समस्या हैं कि , मैंने हमेशा अपनी गलती ना रहते न्याय का सम्मान करते हुए सभी से विनीत भाव में न्याय माँगा हैं , लेकिन न्याय मांगने में न्याय पीठ प़र बैठा कोई अन्यायी व्यक्ति यह कहें कि जाके न्याय मांगना हैं है तो उस व्यक्ति से मांगो जिसने तुम्हारे साथ अन्याय किया हैं , उस समय मेरा स्पष्ट उतर रहता है कि मुझसे गलती हुई कि हमने आपसे न्याय माँगा , मैं आपसे माफ़ी चाहूँगा आप कृपया अन्यायी बने रहे हमको किसी तरह की न्याय आपसे नहीं नहीं चाहिए |
मेरे पिता आमलोगो के लिये और मेरे लिये भी , हमेशा सबलोगो को न्याय मिले , उसके लिये अच्छा खाशा विद्वान होते हुए भी न्याय करनेवाले  के सामने बहुत ही सामान्य व्यक्ति के तरह न्याय मांगते हैं , और उन्हें अपार सफलता भी मिलती हैं ,लेकिन मैं यह कभी नहीं चाहूँगा की मेरे लिये वे किसी अन्यायी से न्याय मांगे और यह समझने की भूल ना करे , की उनका पुत्र गुस्सा में हैं , और हताशा में कोई गलत कदम ना उठा दे ,उन्हें मैं विस्वाश दिलाना चाहूँगा की आप तो जानते हैं हमको हम तो हमेशा सभी लोगो की आदर करने में ही विस्वाश  रखते हैं , अपना धैर्य कभी खोते नहीं हैं , आप हमको गलत ना समझे आज भी मैं वह व्यक्ति ही हूँ जो पहले था ....
आप आम फरियादी के लिये न्याय मांगिये लेकिन मेरे लिये नहीं , क्योंकि आपके साथ जब अन्याय होता हैं , उस समय तो आप किसी के पास अपनी फ़रियाद लेकर नहीं जाते हैं , तो फिर पुत्र के लिये क्यों आप किसी अन्यायी से न्याय मांगेंगे , अगर आपके पुत्र में में प्रतिभा होगी तो न्याय खुद ब खुद मिल जायेगा , लेकिन आपका शीष मेरे लिये न्याय मांगने के लिये किसी अन्यायी के सामने झुके यह मेरे लिये मरने के बराबर होगा ,मैं कहीं अपना चेहरा दिखाने लायक भी नहीं रहूँगा ,अपराधी सबके मन को बढ़ावा ना दे मेरा पिता , आपका सपना जरूर पुरा होगा , जुल्म जालिम करने वाले अपराधी समय के साथ मिट जायेंगे वर्षो से ईतिहास गवाह हैं और आपके कलम से ही नया ईतिहास लिखा जायेगा जहाँ आम जनता को  स्वतः न्याय मिलेगा | यह मुझे परम विस्वाश हैं !!!!!!

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने लिखा हैं """

दो न्याय अगर तो आधा दो, और, उसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे

लेकिन दुर्योधन

दुर्योधन वह भी दे न सका, आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला।
हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले-
'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।
यह देख जगत का आदि-अन्त, यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, कहाँ इसमें तू है।
----------------------------------------------------------------------
बद्ध, विदलित और साधनहीन को

है उचित अवलम्ब अपनी आह का;
गिड़गिड़ाकर किन्तु, माँगे भीख क्यों
वह पुरुष, जिसकी भुजा में शक्ति हो?.................
.............
व्यक्ति का है धर्म तप, करुणा, क्षमा,

व्यक्ति की शोभा विनय भी, त्याग भी,
किन्तु, उठता प्रश्न जब समुदाय का,
भूलना पड़ता हमें तप-त्याग को।जय हिंद !!!!!
आमोद कुमार
पाटलिपुत्र , बिहार , हिंदुस्तान

6 comments:

Anonymous said...

आमोद..इन्हीं महान और प्रेरणादायक विचारों के क्रियान्वयन से हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर पायेगे..आप नियमित लिखते रहिये कृपया..

HP WORLD, PATNA said...

आपके कलम से ही नया ईतिहास लिखा जायेगा !

Unknown said...

Everything has its limit - Iron Ore cannot be educated into Gold.
AM I RIGHT SIR

Anonymous said...

Hi there friends, how is the whole thing, and what you
would like to say regarding this piece of writing, in my
view its in fact awesome for me.

my site: BennieNPata

Anonymous said...

It's wonderful that you are getting thoughts from this piece of writing as well as from our discussion made
at this time.

Feel free to surf to my web site - EmeldaEWarf

Anonymous said...

Very rapidly this web page will be famous among all
blog viewers, due to it's fastidious posts

Check out my web blog ... MerissaOSkagen