ये जिन्दगी भी अजीब है , कुछ लोगो को झूठ बोलने में ही मजा आता है ताकि दूसरा व्यक्ति परेशान रहे , मेरे पास आनेवाले ऐसे व्यक्तिओ क़ि भरमार है , चुकि घर आये मेहमान क़ि हमेशा आदर करना है , हमेशा से ये अपने माता पिता से सुनते आया हूँ !
कल एक BMP-2, के जवान आये और बोलने लगे कि हमारे और आपके इज्जत का सवाल है , मैंने श्री सुभाष यादव , सांसद के यहाँ से DUTY छोड़ दिया है ...अब आप हमको श्री लालू प्रसाद जी के यहाँ कमांडो दस्ता में रखने के लिए पैरवी कर दीजिये , हम आपके लिए हमेशा जान देते रहेंगे, और आपकी रक्षा करते रहेंगे . हमें बड़ा अजीब सा लगा और उनको कहा कि भाई हम आपको कब बोले थे DUTY छोड़ने के लिए और दूसरी बात आप अपनी रक्षा कीजिये , हमारे लिए क्यों आप अपना समय बर्बाद कीजियेगा ....... फिर श्री सुभाष यादव जी सांसद के पूर्व आप्त सचिव शुरु हो गए 'बोले भैया मेरा जिन्दगी तो आपकी सेवा में ही लगी रहेगी , आपको कभी कोई कष्ट नहीं होने देंगे !!!!!!
अब यहाँ आके मेरे लिए असली समस्या शुरु होती है , हम भी तो आखिर इंसान ही है , कितना सहे ....तब हमने उन लोगो को कहा कि भैया आपलोग हमेशा कहते है कि सांसद महोदय और उनकी पत्नी हमेशा बुरा व्यवहार करती है और कभी कदाल हम भी देखा ही करते हैं , उस समय तो आप अपनी भी रक्षा नहीं कर पाते है और हमारा तो कुछ उनसे लेना देना भी नहीं है, आप लोग अकारण हमारी रक्षा के प्रति गंभीर हैं और जहाँ तक रही पुलिस पदाधिकारी गण से पैरवी कि बात तो मैं आपसे स्पस्ट रूप से कहना चाहूँगा के वे लोग मेरे बाप के नौकर है क्या ? जो हमारी पैरवी सुनेगे ? और इस धरती पर हम तो नंगा आये थे इस बात का भी मैं ध्यान रखता हूँ , इज्ज़त का ट्रक लेकर आप लोग आये थे , अपनी अपनी इज्जत आप लोग बचाने कि कृपा करे , और मुझे किसी तरह कि कोई कष्ट नहीं हैं , हम अच्छा खाशा खुश रहनेवाले व्यक्ति हैं , आप लोग अपने अपने कष्ट का निवारण कीजिये, मुझे क्यों कष्ट में डाल रहे है ? आपलोग सदैव अपनी रक्षा करे , हमारी रक्षा क़ी चिंता आपलोग ना करे |
...आमोद कुमार, पाटलिपुत्र , बिहार , हिंदुस्तान
No comments:
Post a Comment