Sunday, March 8, 2009

जितना है हमको बाज़ी पलट देंगें !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

जितना है हमको बाज़ी पलट देंगें !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
हर जोड़ जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है !
मानव जब जोड़ लगता है पत्थर पानी बन जाता है !
आमोद कुमार

4 comments:

रचना गौड़ ’भारती’ said...

ब्लोगिंग जगत मे स्वागत है
सुंदर रचना के लिए बधाई
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

inkalab zindaba. narayan narayan

Er. AMOD KUMAR said...

आपलोगों का आशीर्वाद इसी तरह मिलती रहे तो हमेशा कुछ अच्छा लिखने का प्रयाश करूँगा । आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद !

Unknown said...

MANY MANY THANKS---MUSKAN