Monday, January 18, 2010

गरीबो के रहबर श्री आनंद शंकर, पुलिस महानिदेशक , बिहार





गरीबो के रहबर श्री आनंद शंकर, पुलिस महानिदेशक , बिहार


श्री आनंद शंकर , पुलिस महानिदेशक , बिहार , ने जो अपना अभियान चला रखा है गरीब और कमजोर वर्ग के लिए वह सचमुच सिखने योग है, जिन लोगो ने बिहार को बदनाम कर रखा था उनलोगों पर इन्होने नकेल कसा ऐसे ही अगर ही कुछ लोग हो जायेगा तो बिहार देश का सबसे विकाश शील राज्य कहलाने लगेगा हमलोगों को जरूरत है इनके बताये हुए रस्ते पर चलने की हम लोग धन्य है की हम लोगो को श्री आनंद शंकर जैसे पुलिस महानिदेशक , मिले ..

जय हिंद, जय बिहार, जय पाटलिपुत्र
आमोद कुमार