Friday, December 25, 2009

आओ हम सब आज बनाये मिलकर वो ही बिहार , जिसके आगे शीष झुकाएगा सारा संसार

श्री अरविंद पाण्डेय जी (I.P.S) की एक आहवान है





"आओ हम सब आज बनाये मिलकर वो ही बिहार , जिसके आगे शीष झुकाएगा सारा संसार , बहुत हुआ , अब उठो और जागो फिर से , हुँकार भरो पटना पाटलिपुत्र बने कुछ ऐसी तुम शुरुआत करो "


अब सोचने की बारी हमलोगों की है नए पाटलिपुत्र के लिए हमलोगों को एक चाणक्य मिल गए है
अब हम बिहारियों को अपना कदम आगे बढ़ाना है और पटना को पाटलिपुत्र बनाना है, आज ही के दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था इस लिए आज बड़ा शुभ दिन है |


जय हिंद , जय पाटलिपुत्र


........... आमोद कुमार , पाटलिपुत्र, बिहार, भारत

No comments: