महिला आरक्षण विधेयक के कल राज्यसभा में पारित हो जाने के बाद आज लोकसभा में इस विधेयक को लेकर काफी हंगामा मचा, जिसके बाद लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कितना शर्म क़ि बात है क़ि महिला आरक्षण विधेयक के विरोध में फिर कोई अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े, इसलिए लोकसभा से पेंसिल, पेपर वेट हटा दी गई।
अब आप बताये क्या हमलोगों ने माननीय सांसदगन को वहां मारपीट के लिए मनोनीत किया है ? भारतवर्ष के हरेक संवेदनशील नागरिक टीवी पर सांसद क़ि कार्यवाई को देख रहे है , क्या मनो स्थिति बन रही है |
महिलावर्ग को सम्मान देने के बजाये माननीय सांसदगन खुलेआम सांसद भवन से अपमान कर रहे है , सबलोग चिंतन करे .
जिनको ज्यादा फिक्र दलितों , महादलितो , कमजोर वर्ग के लिए हो रही है वह बिलकुल वकवास है , अगर इतना ही फिक्र है तो इनलोगों को अपनी अपनी पार्टी के संसदीय दल की बैठक करके ८०% महिला वर्ग को अपना उम्मीदवार चुनाव में बनाये , झूठ मूठ का नौटंकी करना बंद करे , कौन इनको मना कर रहा है ???? क्योंकि जनता लोग सब देख रही है.
जय हिंद , जय भारत
..आमोद कुमार
No comments:
Post a Comment