श्री अजित गुप्ता जी नाम के एक महाशय ने मेरे ब्लॉग प़र एक Comment भेजा ......."आपके विचार तो श्रेष्ठ हैं , लेकिन इतना सारा फोटो लगाकर अपने आपको सिद्ध क्या करना चाहते हैं "............हमने उनके Comment को Reject कर दिया ,.......और सिर्फ श्री अजित गुप्ता जी के लिये यह जबाब लिख रहा हूँ कि सर हम तो अपने ब्लॉग का मतलब अपना ब्लॉग समझते हैं और हम यह कभी नहीं चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति हमारे ब्लॉग प़र Comment लिखे ......हम तो अपना फोटो सिर्फ इसलिये लगाते थे कि एक Routine Work की तरह अपना फोटो लगाये और वह भी प्रतिदिन का ताकि जब कभी मौका मिले हम Date के अनुसार अपना फोटो निकालकर एक अपना Album Print कर लेंगे ..........और अपना फोटो लगाकर कुछ ना कुछ तो लिखना पड़ता हैं इस लिये जो मन में आता था लिख देते थे .......इन्टरनेट प़र वैसे भी झूठे लोग और मानसिक रोगी लोगो की एक अच्छी खाशी जनसख्या हैं जिनका फोटो गलत ही लगा रहता हैं बहुत कम मात्रा में सच्चे इंसान इन्टरनेट प़र हैं जिनका सही चित्र लगा हुआ हैं ..........इन्टरनेट लिखने से मेरा मतलब हैं कि Facebook , Orkut, Hi5 etc....
जहाँ तक अपने आपको सिद्ध करने की बात रही जो श्री अजित गुप्ता जी ने लिखी हैं तो मैं कहना चाहूँगा कि मैंने भारतवर्ष की जो भी मुख्य सम्मानित जाँच परीक्षा थी उसमे सफलता प्राप्त की ....... अब ब्लॉग प़र भी कुछ सिद्ध करना होता हैं यह हम नहीं जानते हैं सर ...........सर जी फिर भी हम अपने आपको एक अच्छा खाशा मुर्ख लड़का ही मानते हैं और हम क्यों कुछ ब्लॉग प़र सिद्ध करना चाहेंगे ? ......देखिये ब्लॉग की यह बात आपने पढ़ी ही होगी "सही बात सही वक़्त पे किया जाये तो उसका मज़ा ही कुछ और है , और मैं सही वक़्त का इंतज़ार करता हूँ ." -त्रिशूल ........और आपने आज सचमुच बहुत ही सही समय प़र सही बात लिखी हैं सर............
मुझे आपकी बातें बहुत पसंद आयी......अब तो मुझे अच्छा खाशा बहाना मिल गया ब्लॉग नहीं लिखने का और फोटो खींचकर Insert करने का ...मैं आपका बहुत बहुत आभारी सदैव बना रहूँगा इस बात के लिये..........
"जिसने हर रोज अपनी माँ को थोड़ा थोड़ा मरते देखा हो , उसे मौत से डर नहीं लगता ." - Trishul ..... श्री अजित गुप्ता जी सचमुच मेरे लिये एक समय ऐसा भी आया था जिस समय यह पंक्ति भी हम प़र पुरी तरह से लागू होती थी , और इस विषय प़र मैं कोई सफाई आपको देना पसंद नहीं करूंगा.......अगर आपको सचमुच सत्य जानना हो तो हमारे गाँव जहाँ का मैं रहनेवाला हूँ वहां जाकर पता कीजियेगा और भी बहुत सारे सत्य से अवगत हो जायेंगे.......
बस इन ही सब कारणों से मैं अपना फोटो लगाता था और ब्लॉग भी लिखता था........हम श्री अजित गुप्ता जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारे कीमती समय को बर्बाद होने में मदद की ,अब कोई फोटो नहीं लगायेंगे , ना ही ब्लॉग लिखने में अपना समय बर्बाद करेंगे |
जय हिंद !!!!!! जय हिंद !!!!!!! जय हिंद !!!!!!!!