अब हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है , जिसका ताजा उदाहरण मौर्य टीवी, बिहार की आवाज शुरू, नए नए उद्योग लगने की आशा की जा सकती है , हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सभी लोगो की आशा पुरी करने की भरपूर कोशिश की है जिसमे उनको कामयाबी भी मिल रही है
बिहार में डिजिटल सिनेमा मल्टीप्लेक्स चेन, मॉल और परिवार के मनोरंजन केंद्र शुरू करने की योजना पर सभी बड़े उद्योगपति लोगो ने अपना काम भी शुरु कर दिया है , यह सारा श्रेय हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जाता है , जिनके सौजन्य से यह सौभाग्य बिहारवासियो को प्राप्त हुआ है , मैं आमंत्रण देना चाहूँगा सभी देश के नागरिको को की वो यहाँ आये और बिहार में अपना नवीनतम उद्योग लगाये , किसी तरह की परेशानी उन्हें नहीं होगी . क्योंकि बिहार में किसी तरह की कोई गुंडागर्दी करनेवाला नहीं बचा है|
जय बिहार , जय हिंद
.....आमोद कुमार
No comments:
Post a Comment